ज़िन्दगी एक बहती धारा हे
जो आता हे इसमे बह जाता हे ,
समझ नही पाते इसके रंग को
जिसके कुछ पल हमारे लिए खास बन जाते
जिसे याद करके हम उसमे खो जाते
ज़िन्दगी के कुछ पन्ने बेनाम होते ,
बेनाम रिश्ते जो
बेचैन कर जाते वो
आँखों मै होते तेरे साये
चाहूं भी हो न पाए
यादो से अब तेरे इतने फासले
चाह्के भी आसू न आये
मैने पूछा,तुने मुझे यह दर्द क्यों दिया
उसने कहा ,ज़िन्दगी हु मै तेरी
मै तो बस तुझे जीना सिखा दिया
फिर मै खुद मै गुनगुनाने लगी ,
ज़िन्दगी एक बहती धारा हे
जो आता हे इसमे बह जाता हे ,
समझ नही पाते इसके रंग को
ज़िन्दगी एक बहती धारा हे
जो आता हे इसमे बह जाता हे