About Me

My photo
I am the creator of my own destiny..Am here on earth to enjoy the cream of the creamiest..:))..n Happiness is my birth right..:))..:))..:))..:))..:))..:) Quite a lot of surprises, wierd thoughts, uneasy feelings about things happening around, thoughts about initiating changes, thoughts about making a difference and so on, and on – is the planned agenda of this blog.

Monday, July 16, 2012

ज़िन्दगी - कुछ पन्ने








ज़िन्दगी एक बहती धारा हे
जो आता हे इसमे बह जाता हे ,
समझ नही पाते इसके रंग को
जिसके कुछ पल हमारे लिए खास बन जाते
जिसे याद करके हम उसमे खो जाते
ज़िन्दगी के कुछ पन्ने बेनाम होते ,
बेनाम रिश्ते  जो
बेचैन कर जाते वो
आँखों मै होते तेरे साये
चाहूं भी हो न पाए
यादो से अब तेरे इतने फासले
चाह्के भी आसू न आये
मैने पूछा,तुने मुझे यह दर्द क्यों दिया
उसने कहा ,ज़िन्दगी हु मै तेरी
मै तो बस तुझे जीना सिखा  दिया
फिर मै खुद मै गुनगुनाने  लगी ,
ज़िन्दगी एक बहती धारा हे
जो आता हे इसमे बह जाता हे ,
समझ नही पाते इसके रंग को
ज़िन्दगी एक बहती धारा हे
जो आता हे इसमे बह जाता हे





2 comments:

  1. अच्छा प्रयास निधि... - ज़िन्दगी एक बहती धारा है - काफी व्यापक विचार हैं... बधाई अच्छी रचना के लिए

    ReplyDelete